Bollywood producer Karim Morani, his daughter Shaja and Joa were found infected with Corona earlier this week. His test report came positive, after which he was admitted to the hospital and is undergoing treatment. Now the news is coming that the report of Shaja has come negative. Their next report is awaited. If the report comes negative for the second time, they will be discharged
बॉलीवुड प्रोड्यूसर करीम मोरानी उनकी बेटी शजा और जोआ इसी हफ्ते की शुरुआत में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है। अब खबर आ रही है कि शजा की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनकी अगली रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अगर दूसरी बार भी रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा
#Coronavirus #KarimMorani #ShajaMorani